छपरा (CHHAPRA): जलालपुर प्रखंड पंडित महेंद्र मिश्र जी की धरती मानपुर गांव निवासी ओमप्रकाश अमृत ने सोसल मीडिया के माध्यम से लगातार लॉक डाउन में घर मे बन्द रहकर इस कोरोना महामारी से बचने अपील करते हुए सुबह के भजन से शुरुआत और लॉक डाउन थ्री में भी ओमप्रकाश अमृत ने लगया मोदी जी से गुहार भिखरी ठाकुर को याद करते हुए ।

दो हजार बिशावा में विशावा फ़ईली गइले अब कइसे बाँची प्रणावा ए मोदी जी आपको बता दे कि लोक गायक ओमप्रकाश अमृत ने सोसल मीडिया को अपना हथियार बनाकर जनता को लगातार जागरूक कर रहे हैं इनके साथ कमेडियन स्टार अविनाश निशु, और व्यास पंकज पूरी, स्याम मुरलिया, रूपक बाबा, व सभी साथी गन प्रत्येक दिन सोसल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं।

पन्नालाल जी का रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here