जमुई(JAMUI): सोनो प्रखंड अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र से गण फैक्ट्री को पुलिस ने किया उद्भेदन।
आपको बताता चले कि चरकापत्थर थाना क्षत्रे के बोथा गांव के एक घर से मिनी गण का फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। जिसमे प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी अभियान सुधांशू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रहा था कि बोथा गांव मे मिनी गण फैक्ट्री चल रहा है।

सूचना के आधार पर डीएसपी भास्कर रंजन के देख रेख मे एक टीम को गठित किया गया टीम मैं शामिल सी आर पी एफ 215 एफ के केम्प कमांडर शांतनु कुमार टू सी टू लालन कुमार औऱ चरकापत्थर थाना प्रभारी शम्भू शर्मा थे जो आज दिन करीबन 11 बजे को बोथा गांव के नसीम मिया के घर मे छापेमारी किया गया छापेमारी मैं बरामद हुआ दो मस्केट सात बोरेल ओर बंदूक बनने का हथौड़ी छेनी आरी कटर ओर लोहे के बने बहुत सारा औजार भी शामिल था।

उन्हने बतया की जब नसीम मिया से गहन पूछताछ किया तो बतया की वह मुंगेर से सिख कर आया औऱ अपने घर मे करीबन 2004 से ही गण बनाता था पूछताछ मैं बतया की लोकल मैं ही बंदूक की ब्रिक्री करता था और बतया की लॉक डाउन मैं बेटा बाहर से आया तो बेटा को भी बंदूक बनने सीखा रहे थे।

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here