ब्रेकिंग न्यूज़ जमुई (JAMUI) : सदर थाना क्षेत्र कल्याणपुर मोहल्ले में कथित राजमिस्त्री प्रमोद तांती अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहता था वही प्रमोद दिल्ली जाकर भी राजमिस्त्री का काम किया करता था।
बताया जाता है कि उसका ससुराल खैरा प्रखंड अंतर्गत सीजुआ टाँड़ गांव में पत्नी रीता देवी का कई लोगों से अवैध संबंध था जिसके चलते पिछले दिन प्रमोद तांती ने प्वाइजन खाकर जान देने की कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान बच गई।
फिर अहले रात पत्नी के साथ कहासुनी हुई और उसी के दौरान धारदार हथियार से पत्नी रीता देवी 30 साल और बेटी ज्योति 7 साल को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
वही एकमात्र 5 साल का लड़का ओम ने बताया कि यह सब हमारे पिता प्रमोद तातीं के द्वारा किया गया है ।प्रमोद 5 वर्षीय को भी गला रेत ने की प्रयास की लेकिन वह किसी तरह बच निकला । मौके पर सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटा।
ब्यूरो रिपोर्ट एटीएन न्यूज एक्सप्रेस