VAISHALI : पूरा मामला वैशाली जिले के गोरौल का है … बीते अगस्त 2017 को एक नाबालिक लड़की को गांव के ही एक युवक में हवस का शिकार बनाया था ।
नाबालिग से रेप , पोक्सो एक्ट के तहत बड़ा फैसला
कोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी को सुनाई 25 साल की सजा , एक लाख जुर्माना
हाजीपुर में पक्सो की स्पेशल कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की सुनवाई – सुनाई सजा
कोर्ट ने पीड़िता को साढे दस लाख का मुआवजा दिलवाया
गोरौल के सोंधो में नाबालिग लड़की से रेप की इस वारदात में सिर्फ FIR दर्ज करने में पुलिस ने 3 दिन लगाए थे , जबकि 6 दिनों तक पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच तक नहीं करवाया था ….. बवाल हुआ तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मामला कोर्ट में आया ।
लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद आज पोक्सो की विशेष अदालत ने आरोपी को 7 साल और 25 साल की दो अलग-अलग सजा सुनाई।
साथ ही आरोपी को 1,00,000 और 10,00,000,के जुर्माने का भी फैसला सुनाया …. कोई कोर्ट में पीड़िता को 10:30 लाख रुपए का वह आपसे का भी एलान किया ।
25 साल और 7 साल की सजा …. जुर्माना …..पीड़िता को साढे दस लाख रुपए का मुआवजा।
ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS