नवादा (NAWADA) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में शराब के साथ 4 महिला समेत दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफसिल के अतौआ रोड में एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर शराब के साथ 4 महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकरीबरावां, गया, हिसुआ पांचू व रजौली का रहने वाली 4 महिला अलग-अलग जगह से आकर नवादा की आतौआ में सेक्स रैकेट का धंधा करती थी। पुलिस ने महिलाओं का नाम गुप्त रखा है ,वहीं केंदुआ गांव के दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।

हालांकि इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि अभी पूरी मामला की गंभीरता से जांच की जा रही है।आपको बताते चलें कि जिले में जोर-शोर से शराब व सेक्स रैकेट की धंधा जारी है। हालांकि पुलिस को समय रहते इसकी भनक तक नहीं लगती है।

वारिसलीगंज व हिसुआ में भी पूर्व में सेक्स रैकेट का खुलासा हो चुका है और कई महिला-पुरुषों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिहार सरकार दावा करती है कि शराबबंदी कानून बिहार में सफल है। लेकिन आए दिन चेकिंग के दौरान शराब मिलती है तो रोड पर नाचते हुए शराबी नजर आते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार नवादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here