जमुई (JAMUI): जिले के सदर प्रखंड के सभागार में बुधवार 27 जनवरी को राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार द्वारा जमुई सदर प्रखंड में दिव्यांग जनों के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई ।प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई पुरुषोत्तम त्रिवेदी द्वारा आयुक्त का स्वागत किया गया तथा प्रखंड में दिव्यांग जनों के लिए चलाए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जमुई प्रखंड में सभी विकास मित्रों द्वारा सर्वे कराया गया है तथा सभी दिव्यांग जनों को सरकारी लाभ जैसे पेंशन राशन ,आवास, शौचालय, मनरेगा, किसान योजना आदि उपलब्ध हो सके इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारी हमेशा तत्पर रहते हैं तथा संवेदनशील रहते हैं ।प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मनरेगा, आईसीडीएस, शिक्षा ,साक्षरता, आपूर्ति आदि विभागों को निर्देश दिया गया है कि जो भी दिव्यांगजन का लाभ आपके विभाग से मिल सकता है।
उन्हें प्राथमिकता देकर उन्हें इसका लाभ उपलब्ध करा दें। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जमुई प्रखंड में पहल करते हुए दिव्यांग जनों का व्यक्तिगत काउंसलिंग किया गया ।काउंसलिंग के आधार पर जो भी दिव्यांगजन जिस कार्य के लिए अपनी इच्छा व्यक्त किए उसी अनुसार से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक नया पहल जमुई प्रखंड में किया गया है।
काउंसलिंग के आधार पर उन्हें रोजगार के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था आरसेटी में किया गया। अभी तक कुल 7 दिव्यांग जनों को ट्रेनिंग दिया जा चुका है ताकि वे अपना रोजगार खड़ा कर सकें। आज प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांग जनों को राज्य निःशक्तता आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। राज्य निःशक्तता आयुक्त जमुई प्रखंड में दिव्यांग जनों के लिए चलाए जा रहे कार्य से काफी संतुष्ट दिखे ।
उन्होंने इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को धन्यवाद दिया और सभी पदाधिकारियों से अपील किया कि इसी प्रकार आप भी अपने अपने क्षेत्र में दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशील रहें तथा प्राथमिकता के आधार पर इन्हें सरकारी योजना का लाभ उपलब्ध करा दें ।नि:शक्तता आयुक्त द्वारा अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमिहीन दिव्यांग जन को भूमि उपलब्ध करा दिया जाए साथ ही साथ जो लाभ राजस्व विभाग से दिया जा सकता है वह लाभ उपलब्ध करा दें।
निःशक्तता आयुक्त द्वारा 29 जनवरी 2021 को प्रखंड में लगाए जा रहे चलन्त न्यायालय में सभी दिव्यांग जनों को आने के लिए सूचना देने के लिए विकास मित्रों को निर्देश दिया गया। अंत में निःशक्तता आयुक्त द्वारा सभी कर्मियों ,पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया और हमेशा संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।
ब्यूरो चीफ संजय कुमार के साथ विजय कुमार