गोपालगंज (GOPALGANJ) : जिले के हथुआ अनुमंडल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा के खेल मैदान में आज दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत गरीबी निवारण हेतु बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार जीविका गोपालगंज की ओर से ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार हेतु एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया ।

जिसमें विभिन्न कंपनियों के करीब एक हजार से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन जमा कराए गए। इस कार्यक्रम के जिला प्रबंधक राशिद आलम ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट भारत सरकार की देखरेख में जीविका के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

जिसमें विभिन्न कंपनियां अपने ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से ट्रेनिंग देकर 100% प्लेसमेंट करती है तथा सीधी भर्ती भी करती हैं जो कि योग्यता के अनुसार होती है। इस लिए इस मेले का आयोजन जीविका के माध्यम से आज किया गया है।

पुष्पेंद्र कुमार सिंह गोपालगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here