भागलपूर (BHAGALPUR) : शाहकुंड खैरा पंचायत के मसकन में पांच साल बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है वहीं इस मामले मे बच्ची के मां नुजहत परवीन ने बताया कि गांव के ही एक युवक मो.महबूब मंसुरी ने पांच साल के बच्ची के साथ घर के पास के गली से उठाकर खेतों मे ले जाकर बच्ची के मुंंह मे जबरन कपडा बांध कर दुष्कर्म किया है।
वहीं परिजनों द्वारा बच्ची को बहुत खोजबीन करने पर रंगे हाथ दुष्कर्म करते युवक को पकड़ा लिया लेकिन मौका पाते ही युवक मौके से फरार हो गया।परिजनों ने बच्ची को गंभीर हलात को देखते हुए गांव के ही डाॅक्टर को दिखाया लेकिन बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टर ने मायागंज रेफर कर दिया,परिजनों द्वारा मायागंज ले जाया गया परन्तु मायागंज पहुँचने पर डाॅक्टर ने पुलिस केस की बात कहते हुए बच्ची को वापस भेज दिये।
इस मामले को लेकर पीड़ित बच्ची के मां नुजहत परवीन ने थाना मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है,शाहकुंड थाना पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए बच्ची को शाहकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर मेडिकल के लिए पुनः भागलपुर भेज दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS