नवादा (NAWADA) : टाटा से चल कर बिहार शरीफ आ रही थी शिव शक्ति बस घाटी में पलट गयी । इस दुर्घटना में दो महिला की मौत घटनास्थल पर हीं हो गया वहीं दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हो गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नवादा- रजौली पथ एनएच 31पर कारा खुट घाटी में पलट गई है ।

घटना के संदर्भ में घायलों ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस घाटी में जा पलटी है । सभी जख्मी नालंदा जिला के रहने वाला है वहीं मरने वाली 1 महिला टाटा की है और 1 महिला नालंदा जिला की है।

सभी जख्मी को एम्बुलेंस के द्वारा रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । वहीं 4 लोग को की हालत नाजुक देखते हुए नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है ।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार नवादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here