देवघर (DEOGHAR) : जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज दिनांक- 10.07.2020 को जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार के द्वारा देवघर शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों, बाजारों यथा- वीआईपी चौक, टावर चौक, बाजला चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, मंदिर मोड़, सत्संग चौक, डढ़वा पुल के आस-पास, जसीडीह बाजार आदि का भ्रमण कर लोगो को कोरोना के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई साथ ही लोगो को माइकिंग के जरिए जागरूक भी किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु निदेशित करते हुए कहा गया कि सभी लोग सामाजिक दूरी का समुचित पालन करना सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति दुकानों के सामने अनावश्यक भीड़ न लगायें एवं कोई भी व्यक्ति सड़कों पर बिना वजह के ना घूमे। साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें।
इसके अलावा उनके द्वारा सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामानों का विक्रय नही करेंगे। मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान खरीदने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर हीं आएं तभी सामान मिलेगा। इससे लोगों में सामानों के क्रय हेतु मास्क पहनकर हीं बाहर निकलने कि प्रविर्ति को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि जब उन्हें पता होगा कि बिना मास्क पहने वे बाजार से अपने रोजमर्रा के जरूरतों के सामान का क्रय नहीं कर सकते हैं तो वे बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलेंगे एवं इससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह पायेंगे।
साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि साफ-सफाई का भी समुचित ध्यान रखा जाए एवं नियमित अंतराल पर सभी लोग साबुन और पानी से अपने हाथों को धोते रहें। साथ हीं उनके द्वारा सामानों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा लोगो से अपील की गई कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान, शादी-ब्याह के कार्यक्रमो पर पूर्णतः पाबंदी है; ऐसे में आप सभी अपने घरों में रहे एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे।
आगे उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर में जलार्पण बंद है लेकिन ऑनलाइन दर्शन की सुविधा हैं। ऐसे में आप सभी अपने-अपने घरों में रहते हुए राज्य सरकार के पोर्टल से एवं जिलां द्वारा संचालित जिले के यूट्यूब एवं फेसबुक एकाउंट के माध्यम से जुड़ कर बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर पुण्य के भागी बन सकते हैं। इस अवसर पर कार्यलय कर्मी निर्भय शंकर ओझा, रनिवास सिंह उपस्थित थे।