दुमका (DUMKA JHARKHAND) : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या ।पत्नी की बेवफाई का पति करता था बिरोध जिसके फलस्वरूप पत्नी ने रच दी अपने ही पति की हत्या की साजिश ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस पी अम्बर लकड़ा ने 13 नवम्बर को हुए सुनील दास हत्याकांड खुलासा करते हुए कहा कि पत्नी ने पति की हत्या अपने प्रेमी से कराई थी । इस मामले में मृतक की पत्नी लीलू भारती उर्फ खुसबू और उसका प्रेमी योगेश दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा ,आठ जिंदा कारतूस ,तीन मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त कार को बरामद किया है । एसपी ने बताया कि मृतक सुनील अपने पत्नी के साथ बिहार के बांका ज़िला में रहता था और ड्रेसर का काम करता था ।वही उसका दूर का रिश्तेदार योगेश दास भी रहता था ।
योगेश से उसकी पत्नी का अवैध संबंध हो गया जिसके कारण सुनीलअपनी पत्नी को डाँटता फटकारता रहता था । पत्नी लीलू ने साजिस रच पति को अपने मायके सरैयाहाट प्रेमी योगेश के कार से निकली ।
दुमका के तालझारी के सुनसान जगह पर पत्नी और प्रेमी ने मिलकर सुनील को पहले चाकू मारा फिर देशी कट्टा से गोली मारकर चलते बने । जख्मी सुनील को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा जहां उसकी मृत्यु हो गई ।