नवादा (NAWADA) : किसानों के मुद्दे पर राजद की तरफ से आज मानव श्रृंखला बनाया गया। तेजस्वी यादव की अगुवाई में पूरे बिहार में मानव श्रृंखला आयोजित की गई है। इस ह्यूमन चेन में महागठबंधन के सहयोगी दल के नेता भी समर्थन दिया है। राजद के मानव श्रृंखला पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा है।
उन्होंने हिसुआ विधानसभा के पूर्व भाजपा के विधायक अनिल सिंह के आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि चलिए अब तो ये लोग भी मानने लगे न मानव श्रृंखला का महत्व , लेकिन तेजस्वी यादव को मानव श्रृंखला की जानकारी नहीं है आज का मानव श्रृंखला का आह्वान कर उन्होंने खुद का मजाक उडाया है।
बीजेपी का तेजस्वी पर बड़ा अटैक : भाजपा नेता संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी जी अपने पिता के बदौलत राजनीति करते हैं। उन्हें मानव श्रृंखला क्या होता है मालूम नहीं । उनके मानव श्रृंखला में बस मानव की कमी रह गई, जिसके कारण श्रृंखला नहीं बनी। मतलब बीजेपी ने मानव श्रृंखला को पूरी तरह से फेल बता दिया है। इस किसान आंदोलन में राष्ट्रीय जनता दल और कुछ राजनीतिक दलों के इक्के -दुक्के कार्यकर्ता नजर आए किसान कहीं भी नहीं थे। किसानों ने अपने समर्थन से केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है, आज भी किसानों का विश्वास एनडीए में कायम है ।
बोले-अब ये लोग भी मानव श्रृंखला का महत्व समझने लगे : हिसुआ विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने राजद की मानव श्रृंखला पर तंज कसते हुए कहा कि अब ये लोग भी मानव श्रृंखला का महत्व समझने लगे न….। सबसे पहले हमलोगों ने मानव श्रृंखला की शुरूआत की। सबसे पहले हमलोगों ने शराबबंदी पर मानव श्रृंखला किया । दूसरी बार दहेज प्रथा- बाल विवाह और तीसरी बार जल-जीवन-हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाई। उन्होंने कहा कि सबसो मानव श्रृंखला बनाने का अधिकार है।…कोई बात नहीं है।
लाल किले पर हुए उपद्रव से चिंतित : प्रदेश अध्यक्ष ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुए उपद्रव की कड़ी निंदा की और कहा कि विरोध का ये तरीका उचित नहीं है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। मांग मनवाने का ये तरीका कतई उचित नहीं कहा जा सकता।
ब्यूरो रिपोर्ट SUNIL KUMAR NAWADA