गया (GAYA) : जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला निवासी एक युवक की ससुराल में पत्नी, ससुर व सास ने मिलकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ससुराल में युवक की पत्नी, ससुर व सास ने मिलकर की निर्ममता पूर्वक हत्या, पहले नाक, कान व मुंह में डाला फेवीक्विक, फिर चाकू से गोदकर की हत्या, मामले में तीन गिरफ्तार,पत्नी का अवैध संबंध के कारण दिया घटना को अंजाम।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि सलेमपुर निवासी 25 वर्षीय मुन्ना गुप्ता की हत्या पत्नी जुली कुमारी, ससुर दुर्गा साव एवं सास संजू देवी ने मिलकर निर्ममता पूर्वक कर दी। हालांकि इस मामले में 2 अन्य लोग भी शामिल थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

उन्होंने बताया कि पत्नी जूली कुमारी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था। इसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर मारपीट हुआ करती थी। इसी से नाराज शुक्रवार की देर रात्रि मुन्ना को पत्नी जुली ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालाजी कॉलोनी स्थित ससुराल में बुलाया।

इसके बाद सभी ने पकड़ कर उसके आंख, कान और नाक में फेविक्विक डाल दिया। उसके बाद चाकू गोदकर हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने के लिए एक बाइक पर सवार दो लोग बोरे में शव को लेकर रात्रि में जा रहे थी।

तभी बारा गंधार गांव के पास मुफस्सिल थाना की पेट्रोलिंग वाहन ने उन्हें देखा। पुलिस को देखकर वे लोग भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। जिसके बाद दोनों लोग मोटरसाइकिल और शव को छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए पत्नी जुली कुमारी, ससुर दुर्गा साव एवं सास संजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस घटना में शामिल 2 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में 2 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, फेवीक्विक के रैपर, एक डिब्बा पेट्रोल, नमक का पैकेट व रस्सी बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि पूरे मामले का स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाया जाए। पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया गया है। इस मामले में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here