गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिड़ीह जेल में बंद तीन बंदियों समेत शुक्रवार को कोरोना के नए सात मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। एक साथ तीन बंदियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद गिरिडीह जेल में कोरोना के संक्रमण फैलने को लेकर हड़कप मच गया। हालांकि जेल अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार का दावा है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर जेल में पहले से ही एकांतवास केन्द्र बनाया गया है, जहां नए मामले में आने वाले बंदियों को 14 दिन रखा जाता है।यही नहीं स्थिति को देखते हुए कोरोना काल में हर दो-तीन दिनों में पूरे जेल को सैनेटाईज किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमित पाएं गए तीनों नये बंदियों को अलग से आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की जरुरत नहीं है।
बल्कि सैंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद तीनों को जेल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
साथ ही जेल को सैनेटाईज किया जा चुका है।जेल अधीक्षक के अनुसार तीनों बंदी जेल के जिस एकांतवास केन्द्र में थे।
वहां पहले से 30 बंदी को रखा गया था। अब इन सभी 30 बंदियों का स्वाब सैंपल लिया जा रहा है।
साथ ही इन 30 बंदियों को क्वांरटीन कर दिया गया है। जेल अधीक्षक के अनुसार जेल के एकांतवास केन्द्र में 29 जून को चार बंदी आएं थे।चारों का पहले ही रिपोर्ट लिया गया था, जिसमें तीन का रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।वहीं चाौथे का रिपोर्ट आना बाकी है। तीन संक्रमित बंदी अलग-अलग मामले के बताएं जा रहे हैं।
65 वर्षीय वृद्ध बंदी शहर के झरियागादी का रहने वाला है। जो मारपीट के आरोप में मुफस्सिल थाना से जेल भेजा गया था।वहीं दो अन्य संक्रमित गौ तस्करी के आरोप में गांडेय थाना क्षेत्र के बाकीखुर्द गांव का रहने वाला है।
लेकिन दोनों संक्रमितों को अहिल्यापुर थाना पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में जेल भेजा था।
लालू कुमार