जमुई (JAMUI) : राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता /तलाकशुदा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु कैंप का आयोजन प्रखंड कार्यालय जमुई में किया गया ।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम परित्यक्तता/ तलाकशुदा महिलाओं द्वारा एकमुश्त वित्तीय सहायता हेतु आवेदन दिया गया ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण, जमुई द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 4 फरवरी से 8 फरवरी 2021 तक चलेगा ।इस कैंप में कोई भी मुस्लिम परित्यक्ता/ तलाकशुदा महिला आवेदन कर सकती है ।प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत उन्हें एक मुस्त वित्तीय सहायता राशि जो ₹25000 है दिया जाएगा।
जमुई प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के सभी मुस्लिम परित्यक्ता तलाकशुदा महिलाओं का आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया गया है।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट