जमुई (JAMUI) : मुंगेर,आज भीम बांध में बड़ी दुर्घटना हो गई है बेगूसराय के रहने वाला 14 वर्षीय कृष्ण सोनी पिता पवन सोनी की भीम बांध स्थित कुंड (तलाब) में डूबने से मौत हो गई है।

मृतक बालक कृष्ण सोनी जमुई के भछीयार स्थित अपने फूफा लोटो ठठेरा सोनार के घर आया हुआ था. आज अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने के लिए भीम बांध पहुंचे थे. उसी दौरान भीम बांध स्थित कुंड (तलाव)मैं नहाने के क्रम में पानी में डूब कर मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 14 वर्षीय बालक कृष्ण कुमार नहाने के लिए पानी में उतरा तभी पैर फिसलने के वजह से वह गहरे पानी में चला गया।

लोगों ने बच्चों को डूबते देख कर उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन गर्म पानी और गहराई ज्यादा होने की वजह से बचाने वाले लोग ज्यादा देर तक पानी में नहीं रह पाए और बच्चे को नहीं ढूंढ पाए।

बच्चे की डूबने की खबर मिलते ही भीम बांध स्थित सीआरपीएफ कैंप और कोबरा कैंप के बटालियन मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जेसीबी द्वारा तालाब को काटकर पानी को बाहर निकाला गया।

जैसे ही पानी का लेवल कुछ कम हुआ मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दिनेश चंद तुरंत पानी में कूद गए और ढूंढ कर कृष्ण सोनी को पानी से बाहर निकाला।

सीआरपीएफ के जवानों ने डूबे हुए बच्चे को बाहर निकालने के बाद सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. अथक प्रयास के बाद भी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सीआरपीएफ बटालियन के साथ कोबरा टीम के सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ दिनेश चंद्र के अलावे स्थानीय ग्रामीणों ने जी जान लगाकर बच्चे को बचाने का प्रयास किया।

आपको बता दें कि भीम बांध जमुई- मुंगेर और आसपास के जिलों में काफी प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है. दिसंबर माह और जनवरी माह में वहां पर पर्यटकों का मेला लगा रहता है

ब्यूरो चीफ संजय कुमार के साथ जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here