जमुई (JAMUI) : जिला पुलिस कि हाथ लगी बड़ी कामयाबी नक्सली कमांडर लखन यादव को किया गिरफ्तार । गिरिडीह पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी. इस नक्सली ने गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी इलाकों में नक्सली हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया था ।
जमुई और गिरिडीह के सीमांचल इलाके की कमान संभालने वाले हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा गिरोह का सदस्य अपने आका के इशारे पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करता रहा था. पूर्व में गिरिडीह के भेलवाघाटी हुआ।
चकाई थाना क्षेत्र के बोगी स्थित हाई स्कूल परिषद के पास 8 जून की देर रात्रि को 15 से 20 हथियारबंद नक्सलियों ने पांच जेसीबी ऑपरेटर व चालक के साथ मारपीट की थी. इन्होंने मोबाइल भी छीन लिया था. विद्यालय परिसर में खड़ी तीन जेसीबी को भी आग लगाकर जला दिए थे.
जमुई पुलिस ने जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चिलगाखर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान लखन यादव के रूप में की गई है।पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि कई घटनाओं में शामिल था, जिसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी।
ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS