जमुई (JAMUI) : जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भुक्कड़ मोहल्ला से थानाध्यक्ष चंदन कुमार के सफल निर्देशन में एसआई विभांशू शेखर ने 19 दिसम्बर शनिवार को दो खस्सी चोर को टाटा इंडिगो कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों चोर भागलपुर जिले के मो0अफताब पिता मो0 साजिद,साकिनः साजगी,थाना हबीबपुर तथा दुसरा शेख इमरान पिता नूर मोहम्मद साकिनः कबीरपुर थाना ललमटिया के रहने वाले हैं।
दोनों चोर ने खस्सी चोरी करने की बातें को स्वीकार की है।
वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि खस्सी चोर फोर व्हीलर गाड़ी से विभिन्न गाँवों देहातों में जा जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
इस मामले की देखभाल करते हुए एसआई विभांशू शेखर ने शनिवार को दो खस्सी चोर को टाटा इंडिगो कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।दोनों गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत धारों में जेल भेज दिया गया है।
ब्यूरो चीफ संजय कुमार के साथ जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट