झारखंड चतरा (JHARKHAND)  : सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के विरुद्ध पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से घबराए 5 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर उदेश गंझु उर्फ सुकुल ने अमेरिकन मेड सेमी राइफल व 150 राउंड जिंदा कारतूस के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन व एएसपी अभियान निगम प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष सब जोनल कमांडर ने हथियार डाला है।

मौके पर एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने नक्सलवाद व अपराध का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में शामिल हो रहे सब जोनल कमांडर का बुके देकर स्वागत किया। साथ ही सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत सब जोनल कमांडर पर राज्य सरकार द्वारा घोषित इनाम की राशि पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा।

आत्मसमर्पण के बाद एसपी ने कहा कि मुख्यधारा में शामिल हो रहे सब जोनल कमांडर के बच्चों की शिक्षा समेत अन्य सरकारी नीति के तहत योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द इनके परिजनों को दिया जाएगा। वही नक्सली सब जोनल कमांडर उदेश ने कहा की नक्सली अब अपने उद्देश्य से भटक चुके हैं। बहला-फुसलाकर अपने संगठन में तो शामिल करा लेते हैं लेकिन बाद में संगठन का झंडा ढोने वाले नक्सलियों की जिंदगी बद से बदतर हो जाती है।

या तो कोई पुलिस के गोलियों के शिकार हो जाते हैं या फिर दर-दर भटकने को विवश रहते हैं। ऐसे में पुलिस की आत्मसमर्पण नीति वह जिले के अधिकारियों से बातचीत के बाद उसने अपराध का रास्ता त्यागा है।

आत्मसमर्पण करने के बाद सब जोनल कमांडर ने अन्य नक्सलियों से भी सरकार के समर्पण नीति का लाभ उठाते हुए मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की है। गौरतलब है कि लावालौंग थाना क्षेत्र के सीलदाग गांव निवासी टीएसपीसी सब जोनल कमांडर उदेश गंझु विगत 15 वर्षों से संगठन में सक्रिय था।

इस दौरान उसने अपने कार्यक्षेत्र चतरा, लातेहार व पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने दस्ते के साथ एक दर्जन से अधिक दुर्दांत नक्सली वारदातों को अंजाम दिया था। इसके विरूद्ध तीनों जिले में आठ नक्सली मामले दर्ज है, जबकि अन्य जिलों में दर्ज मामलों की पड़ताल पुलिस कर रही है।

एसपी ने भी अन्य नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है। कहा है कि विश्वास है अपराध का रास्ता त्याग कर समाज से जुड़ जाएं वरना उनका अंजाम बुरा होगा। पुलिस नक्सलवाद का रास्ता अपनाने वाले नक्सलियों से सख्ती से निबटेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here