लातेहार झारखंड (JHARKHAND LATRHAR ) : सात हजार रिश्वत ले रहे थे पुलिस Inspector. एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा। मुकदमे में मदद के लिए ले रहे थे घूस। ये हैं लातेहार के इंस्पेक्टर नरेश कुमार। उनको गिरफ्तार कर मेदिनीनगर ले जाया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

मुकदमे में मदद के लिए ले रहे थे घूस एसीबी का 17वां ट्रैप केस

पलामू एसीबी ने इस वर्ष का 17वां ट्रैप केस पूरा कर लिया है। राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार 11 दिसंबर को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर मारपीट के मामले में आपसी सुलह और मदद के लिए घूस ले रहे थे।

पलामू एसीबी ने इस वर्ष का 17वां ट्रैप केस पूरा कर लिया है। राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार 11 दिसंबर को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर मारपीट के मामले में आपसी सुलह और मदद के लिए घूस ले रहे थे।

Inspector को घूस नहीं देना चाहता था वादी

एसीबी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया था। इसमें काउंटर केस हुआ था। वादी लक्ष्मण सिंह ने इंस्पेक्टर से मामले में स्पष्ट जांच करने का आग्रह कर रहा था। साथ ही काउंटर केस को मनगढंत बताया था। इंस्पेक्टर ने वादी लक्ष्मण सिंह को केस में मदद के लिए 7 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। वादी घूस नहीं देना चाहता था।

वादी ने एसीबी से की शिकायत

बार-बार आग्रह के बाद भी जब वादी को न्याय नहीं मिला, तो उसने इसकी शिकायत एसीबी की मेदिनीनगर इकाई में की थी। मामले की जांच के बाद सही पाकर धावादल का गठन किया गया। टीम के साथ वादी को घूस के रुपयों के साथ इंस्पेक्टर नरेश कुमार के पास भेजा गया।

कार्यालय में जैसे ही इंस्पेक्टर ने घूस के रुपये लिये, उसे पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर भेजा गया। मेडिकल जांच और जरूरी कागजात पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here