नालंदा (NALANDA): पिछले कई दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश वैसे भी जिले में आम जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वही वज्रपात का भी असर देखा जा रहा है।नालंदा जिले में भी अब तक वज्रपात से आधे दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है

ताजा मामला बिन्द थाना क्षेत्र इलाके के गोविंदपुर खंधा में मवेशी चराने के दौरान तीन चरवाहे की मौत पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य बुरी तरह से झुलस गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के कुछ चरवाहे जमसारी पंचायत के गोविंदपुर खंधा में रोजाना की तरह मवेशी चरा रहे थे।

इसी दौरान जोर से बरसात होने लगी। बरसात से बचने के लिए सभी लोग आसपास के पेड़ों के नीचे छिप गए। इसी दौरान जोर से बज्रपात हुई। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। सभी झुलसे लोगों को गंभीर हालत में पावापुरी रेफर कर दिया है।

मृतकों में राजीव कुमार ब्रज किशोर कुमार घनश्याम कुमार एक ही गांव के अलग-अलग घरों के रहने वाले बताया जाते हैं जबकि झुलसे हुए लोगों में अरविंद कुमार ओमकाराम और जितेंद्र कुमार शामिल हैं।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजा राशि देने की बात कही। वही इस घटना पर नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार व जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने भी इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया।

ऋषिकेश सम्वाददाता नालन्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here