पटना (PATNA) : चलिए अब हम अपने आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हैं …..

डायबिटीज़ से सबसे ज्यादा अनभिज्ञ और सबसे ज्यादा प्रभावित हैं तो ग्रामीण। इसलिए ग्रामीणों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करने के लिए आस्था फाऊंडेशन दिनांक 31 जनबरी रबिबार को पटना से सटे ग्रामीण क्षेत्र पालीगंज में वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान चलाने जा रही है ।

सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ग्रामीण चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे । बिहार ग्रामीण चिकित्सक ने इस मुहिम को पुरा राज्य में चलाने की सहमति दे दी है । ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन अध्यक्ष पालीगंज अरबिन्द कुमार ग्रामीण चिकित्सक के प्रमुख डा मिथलेश सिंह के साथ और भी कई चिकित्सकों की टीम एवं ग्रामीण होंगे ।

आस्था फाऊंडेशन की टीम में मशहूर डायबटोजाजिसट डा अमित कुमार के साथ संजीव कर्ण एवं आस्था फाऊंडेशन के कई लोग होंगे । आस्था फाऊंडेशन ने जो लक्ष्य रखा है इस साल एक लाख लोगों को इस मुहिम से जागरूक करना उसकी शुरुआत हमने कर दी है ।

हम ना रूकेंगे ना थकेगे जब तक आपको और आपके परिवार को डायबिटीज के प्रति जागरूक ना कर दे क्योंकि हमें आपकी स्वास्थ्य की फ़िक्र है। पुरूषोत्तम सिह सचिव एवं निक्की सिंह निर्देशक आस्था फाऊंडेशन

ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here