रांची : चारा घोटाले के 3 मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चौथे मामले की जमानत याचिका पर शुक्रवार (11 दिसंबर, 2020) को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इस सुनवाई पर सबकी नजर टिकी हुई है. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

बता दें कि चारा घोटाले के 5 मामलों में से 4 मामलों में CBI की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. इसमें से 3 मामलों में लालू यादव को पहले की जमानत मिल चुकी है. वहीं, चौथा मामला दुमका कोषागार का है, जिसकी सुनवाई 11 दिसंबर को होनी है और पांचवां मामला रांची के डोरंडा कोषागार का है. पांचवें मामले की सुनवाई अभी CBI कोर्ट में चल रही है।

इधर, शुक्रवार (11 दिसंबर, 2020) को झारखंड हाईकोर्ट में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सुनवाई होनी है. इस मामले में अगर हाईकोर्ट से जमानत मिल जाती है, तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर निकलने की संभावना बढ़ सकती है. हालांकि, डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले की सुनवाई रांची स्थित CBI की विशेष अदालत में अब भी चल रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट एटीएन न्यूज़ एक्सप्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here