बेगूसराय (BEGUSARAI) : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया गांव स्थित एनएच 28 पर कोल डिपो के मंगलवार की शाम बस में यात्रा कर रहे यात्री को खिड़की से झाकने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

घटना के बाद यात्री बस रुकते ही यात्री समेत चालक बस छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेगूसराय से सीतामढ़ी जा रही डीबीएस यात्री बस झमटिया कोल डिप्पो के समीप जैसे ही पहुंंची दलसिंहसराय से बेगूसराय की ओर तीव्र गति से जा रही अनियंत्रित ट्रक नें सामने से ठोकर मार दिया।

जिससे बस में यात्रा कर रहे एक यात्री का सर टुट गया और घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई वह देखने वालों की भीड़ जमा हो गई ।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाने की पुलिस नें घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया ।

मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के लोदियाही गांव निवासी अताउल राय का 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार राय के रूप में की गई है ।

बछवारा थाना पुलिस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दिया । घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन बछवाड़ा थाना पहुंची। बछवाड़ा थाने की पुलिस नें मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया ।

बताते चलें कि उक्त युवक की मौत से मासूम बच्चों के सर से पिता का साया छीन गया। युवक अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया है।

लालू यादव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here