जमुई (JAMUI) : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ललदैया के समीप पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से तीन देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी देते हुए खैरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों के द्वारा किसी घटनाक्रम को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. जिसके बाद हमारे द्वारा छापेमारी की गई।
इस दौरान ललदैया के समीप एक सुनसान सड़क के किनारे एक बोलेरो पर 8 लोग सवार थे. जब हमने उनकी तलाशी ली तब उनके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही उनसे 7 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हमने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान दौलतपुर निवासी कुंदन कुमार, प्रकाश यादव राजहंस, शिवम यादव, सुजीत कुमार, दिघोय निवासी गौरव कुमार, विशाल कुमार, विपिन कुमार, और राजा डीह निवासी अजय कुमार के रूप में किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर हमारे द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।
जमुई के खैरा से अरुण रंजन की रिपोर्ट