बांका (BANKA) : जिले झारखंड बॉर्डर से सटे हुए होने के कारण प्रत्येक दिन देशी व विदेशी शराब की छोटी सी बड़ी खेप ले जाई जाती है। जिसमें उत्पाद विभाग की टीम सहित मार्ग पर पड़ने वाले थानों की टीम भी इस खेप को पकड़ने के लगी रहती है और प्रत्येक दिन जिले में कहीं कहीं किसी मार्ग पर इन दोनों टीम के द्वारा पकड़ी जाती है।

आज समाहर्ता बाँका के आदेशों उपरांत उत्पाद विभाग बाँका के द्वारा जप्त की गई शराब का विष्टिकरण की गई। उत्पाद विभाग के द्वारा गड्ढा खोद कर किया गया।

जिसमें बाँका एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 50 कांडों में जब्त की गई करीब 4034 लीटर शराब का विष्टिकरण किया गया। जिसमें देशी 881.600 लीटर वहीं साथ ही महुआ फूल करीब 3 क्विंटल को नष्ट किया गया।

जिसका अनुमानित राशि 28 लाख के करीब होगी।इस कार्यक्रम में बाँका मद्य निषेध अधिक्षक अरुण कुमार सहित उत्पाद विभाग की पुलिस बल मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन बांका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here