जमुई (Jamui) : जिले के सोनो (SONO PRAKHAND) प्रखंड क्षेत्र चुरहैत पंचायत के कुहिला (KUHILA) गाँव में हुए केवल यादव के सात वर्षीय पुत्र की निर्मम हत्या उसके ही चाचा तूफानी यादव के द्वारा तलवार से कर दिया गया था।
वहीं धारदार तलवार भी बरामद कर लिया गया है हालांकि अपराधी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है ,सौरव कुमार तीन बहनों में अकेला भाई था । परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
वहीं जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल (JAMUI SP PRAMOD KUMAR MANDAL) के नेतृत्व में टीम बनाकर त्वरित करवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव और करू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तारी में शामिल अधिकारियों को मेरे द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS