बेगूसराय (BEGUSARAI) : मजहब की दीवार को तोड़ते हुए एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से पूरे हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचाई है।

बताया जाता है कि लड़की साहिला परवीण झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के रहने वाली है जो अब शालिनी कुमारी बन बेगूसराय के नौलखा मंदिर में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ बेगूसराय के निपानिया गांव के रहने वाले सोहन कुमार दास से शादी की है।

सोहन हजारीबाग में नन बैंकिंग में काम करता था तभी डेढ़ साल पहले दोनों में दोस्ती और प्यार हुआ। प्यार के बाद साहिला परवीण सोहन के साथ बेगूसराय पहुंची और आज मंदिर में शादी रचाई है। शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़ा काफी खुश है।

इस दौरान लड़के के परिवार वाले शादी समारोह में हिस्सा लिया इसके साथ ही जय मंगला वाहिनी सामाजिक संगठन के लोग भी मंदिर में शादी के दौरान मौजूद रहे ।

प्रेमी जोड़े ने बताया कि दोनों ने प्यार किया था प्यार के बाद शादी की है। लड़की ने कहा कि प्यार में जाति धर्म नहीं देखी जाती है उसे सोहन से प्यार हुआ और अब शादी की है उसके साथ रहना रहेगी।

सोहन ने बताया कि बैंकिंग के काम के दौरान साहिला परवीन से दोस्ती हुई थी जो प्यार में बदली और अब शादी की है। जाति धर्म से ऊपर उठकर दोनों शादी कर खुश हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here