जमशेदपुर (JAMSHEDPUR)  एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को आज किया जाएगा बीमा प्रमाण पत्र का वितरण ,झारखंड के एसोसिएशन की झारखंड इकाई द्वारा आज बिष्टुपुर स्थित होटल साउथ पार्क में दोपहर 3.00 बजे से “पत्रकारहित” के विषयों पर परिचर्चा होगी जिसके बाद पत्रकार साथियों के बीच 2 लाख के बीमा का प्रमाण पत्र और बायोमैट्रिक आईडी कार्ड बाँटे जाएंगे.उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ.अजय कुमार द्वारा पत्रकारों को बीमा और सामाजिक संस्थाओं को कोरोनायोद्धा का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी,ओरिएंटल इंश्योरेंस के डिवीजनल मैनेजर नीरज नागेंद्र,एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव पीके बाजपेयी,बिहार/झारखंड/बंगाल प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश महासचिव महासचिव सुनील पांडेय,ऐसोसिएशन के वैलफेयर कमिटी के मेंबर समाजसेवी प्रभाकर सिहं,दीपक भालोटिया,रवि जयसवाल,राकेश वर्मा और अरिजीत सरकार बतौर अतिथी उपस्थित रहेंगे।

वैलफेयर कमिटी ने निर्णय लिया है कि पत्रकारों के आईडी और बीमा हेतु डाटा तैयार करने वाले ऐसोसिएशन के राज्य सदस्यता प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार को सेवा सम्मान और प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा.इसके साथ ही कोरोनाकाल में बेहतर समाजसेवा के लिए शहर की चर्चित संस्थाएं वाॅईस आॅफ ह्युमिनिटी,सिख यूथ ब्रिगेड,सुभाष युवा मंच,साई मानवसेवा ट्रस्ट सहित अन्य को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।
झारखंड से ब्यूरो लालू कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here