मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) के बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच मंत्री मुकेश सहनी को एक बड़ा झटका लगा है।
दरअसल बोचहां से वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान ने मंत्री मुकेश साहनी का साथ छोड़ दिया है। अमर पासवान को राष्ट्रीय जनता दल से टिकट मिल सकता है।
अमर पासवान ने आज वीआईपी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अमर पासवान के इस्तीफे के बाद अब यह साफ होता नजर आ रहा है कि उन्हें आरजेडी अपने सिंबल पर बोचहां में उम्मीदवार बना सकता है। हालांकि मुकेश सहनी फिलहाल अभी पत्ते खोलने के मूड में नहीं है। सहनी ने कल पटना पहुंचने के बाद कहा था कि वह हर हाल में बोचहां सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे।
बता दें कि बिहार विधानसभा की बोचहां सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा। यह सीट वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण खाली हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट ATN TV न्यूज