जमुई(JAMUI): सदर थाना क्षेत्र के भगवाना गांव में असामाजिक तत्वों ने आपसी रंजिश में तीन किसानों के लागत और मेहनत को कुचल डाला। तीन महीने की लगन और मेहनत के बाद अब गरीब किसानों को मज़दूरी मिलने की आस जगी थी लेकिन उस उम्मीद की किरण को चकनाचूर कर दिया।

फसल को दीखाती महिला किसान

असमाजिक तत्वों ने किसान के अरमानों पर फेरा पानी, चार बीघा में लगे सब्ज़ी को उखाड़ कर फेंका

-घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई जांच-पड़ताल

-पीड़ित ने टाउन थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

-खेत में खीरा, कद्दू, नेनुआ,6 करेला, मिर्च और टमाटर का लगा था पेड़

-तीन परिवार में पसरा मातम, सब्ज़ी बेचकर पूरे परिवार का होता था भ्रणपोषण

दरअसल भगवाना गांव स्थित रामसागर बहियार में लगभग चार बीघा एक कट्ठा खेत में विभिन्न प्रकार का सब्ज़ी तीन अलग-अलग किसानों द्वारा लगाई गई थी। तीन माह सींचने के बाद जब सब्जीयों के पेड़ में फूल और फल ढलने शुरू हुई तो इस हरियाली पर किसी की बुरी नजर लग गई और शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने सभी सब्जी को उखाड़ कर फेंक दिया। घटना की जानकारी पीड़ित किसान के द्वारा रविवार की सुबह हुई उसके बाद इसकी जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई है।

येभी पढ़ें…https://atnnewsexpress.com/jamuee-baayapaasee-rajistree-kacharee-eyaratel-hamalaavaron-ne-urmila-aavaas-par-pich-bam-baal-baalak-hamalaavar/

बताया जाता है कि संतोष महतो, रंजीत महतो के दो-दो बीघा खेत और कैलाश महतो के एक कट्ठा खेत में कद्दू, नेनुआ, करेला, खीरा, टमाटर और मिर्च लगी हुई थी। होली पर्व को लेकर सभी लोग घर पर ही व्यस्त थे जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्त्वों ने ऐसी गंदी घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि तीन माह पहले सब्ज़ी की बुआई की गई थी। खून-पसीने से सींचने के बाद सब्ज़ियों में फल आने शुरू हुए थे,एक सप्ताह में सब्जी की बिक्री की जाती। पीड़ितों ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपये का नुकशान हुआ है। आपसी रंजिश में गांव के ही बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की बातें सामने आ रही हैं।

किसान के परिवार में मचा हाहाकार

शोभा देवी, संगीता देवी और पंचोला देवी ने बताई की इसी खेती से उसके पूरे परिवार का भ्रण पोषण होता है। बच्चों के पढ़ाई के अलावा सब्ज़ी बेच कर ही बिजली बिल से लेकर अन्य आवश्यकता पूरी होती है। लेकिन अब बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस देने के साथ-साथ पालन पोषण की भी चिंता बढ़ गई है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।

-सूचना के छह घंटे के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस

खेत में लगे सब्ज़ी को उखाड़कर क्षतिग्रस्त करने के बाद पीड़ित द्वारा रविवार की सुबह नौ बजे टाउन थाना में आवेदन दिया गया। हालांकि इस दौरान पीड़ितों को थ्सनाध्यक्ष चंदन कुमार के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने चंदन कुमार पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप भी लगाया है। इसकी सूचना जब एसडीपीओ डा. राकेश कुमार को दी गई तब जांच के लिए पुलिस शाम तीन बजे के बाद पहुंची। हालांकि थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि उनके द्वारा किसी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। लगाया गया आरोप गलत है।

ये भी पढ़ें

https://atnnewsexpress.com/father-mourns-for-jamui-mlc-candidate-guddu-yadav/

डा. राकेश कुमार, एसडीपीओ जमुई ने बताया कि कि खेत में लगी सब्ज़ी उखाड़ने की जानकारी होने के बाद जांच के लिए पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है। थाना में पीड़ित द्वारा आवेदन देने की जानकारी मिली है। ऐसे शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। अनुसंधान के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट, मो. अंजुम आलम, जमुई (बिहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here