जमुई (JAMUI) : जिलापरिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के ससुर एवं मुंगेर,जमुई,लखीसराय एवं शेखपुरा क्षेत्र के निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार गुड्डू यादव के पिता विशुनदेव यादव का हृदय आघात से रविवार को निधन हो गया।
वे 75 वर्ष के थे।स्वर्गीय विशुनदेव यादव मृदुभाषी व शालीन किसान के रूप जाने जाते थे।इनके निधन से बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।उनके अंतिम दर्शन को लेकर इनके घरों पर जमुई जिले ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।बताया जाता है कि अहले सुबह शौच क्रिया के दौरान ही गिर पड़े थे।
आनन फानन में चिकित्सक के पास ले जाया गया।तब तक हृदयाघात से उनकी मौत हो गई।जानकारी मिलते ही एमएलसी उम्मीदवार गुड्डू यादव अपनी जिप अध्यक्ष पत्नी दुलारी देवी के साथ अपने पिता को अंतिम विदाई देने सिकन्दरा स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे थे।
इनका अंतिम संस्कार मुंगेर स्थित श्मशान में किया गया।इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष सरयुग यादव राजद नेता रामदेव यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता मकेश्वर यादव,जिप सदस्य सुनील पासवान,मुखिया मनोज मंडल,मुखिया प्रतिनिधि भूषण यादव,मुखिया विनोद यादव,शम्भू सिंह,महेश राम,नरेश यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त कर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ब्यूरो रिपोर्ट ATN TV NEWS