Bihar के Madhepura मुरलीगंज में रेल से कटकर युवक ने दी जान मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पत्नी से विवाद चल रहा था !मृतक मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत का अशोक धामी था मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रहिका टोल के समीप रेल लाइन पर शनिवार की देर रात्रि ट्रेन से कटकर उस युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक ने आत्महत्या की है।
वह जो है मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के वार्ड 5 निवासी दिलबर धामी का 30 वर्षीय पुत्र अशोक धामी है। हालांकि घटना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक अशोक धामी का पिछले दो तीन दिनों से अपनी पत्नी सोनी देवी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
आशंका है कि इसी बात से उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा। बताया गया कि करीब 6 वर्ष पूर्व अशोक धामी की शादी सोनी देवी से हुई थी। हालांकि इनका कोई भी संतान नहीं था। मौत की खबर पाते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ! पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
वही थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पति – पत्नी के विवाद मे घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है।
ब्यूरो रिपोर्ट ATN TV NEWS