SAHARSHA : खबर सहरसा से है जहाँ देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व सांसद राजद नेत्री लवली आनंद ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस राजद नेत्री ने बिहार का पिछला बजट 2 लाख 25 हज़ार 438 करोड़ का था जबकि इस वर्ष का बजट 2 लाख 18 हज़ार 302 करोड़ का ही है।

पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष का बजट 7100 करोड़ कम है,जबकि करोना संकट की वजह से प्रदेश के समक्ष चुनोतियाँ बढ़ी है।साथ ही इस बजट में 20 लाख युवाओं को नौकरी देने के चुनावी वादे पर कोई ठोस ब्लू प्रिंट नही किया जा रहा है।वही महिलाओं के लिए 35% आरक्षण सुनने में भले ही लुभावना लगे,परन्तु यह दलितो-पिछड़ो के आरक्षण की तरह ही झुनझुना साबित हुआ है ।

रोजी रोटी की तलाश में अन्यत्र जाना न पड़े,यह बजट इस वादे पर पूरी तरह मौन है।जहाँ तक कोरोना से बचाव ओर नियंत्रण पर 10 हज़ार करोड़ से अधिक के खर्च का सवाल है,सब हवा-हवाई साबित हो रहा है।वही राज्य की जनता भगवान भरोसे है।साथ ही कोशी क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री ,वित्त मंत्री सहित 5 मंत्री का इस बार बनने के बाद कोई भी विकाश नही हो रहा है।

यह दुर्भाग्य की बात है।शहर में आए दिनों जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एक भी ओवरब्रिज का निर्माण नही हुआ।महंगाई आसमान छू रहा है,डीजल,पेट्रोल, गैस सहित घरेलू सामानों की महंगाई बढ़ रही है।ओर किसान देश मे परेशान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here