बेगूसराय (BEGUSARAI) : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के गंगा वाया नदी में रविवार की सुबह स्नान करने के दौरान डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि गोधना पंचायत के गोधना-नवादा सीमा वार्ड संख्या एक निवासी रामाश्रय पासवान का पुत्र नीरज कुमार अपने साथियों के साथ गोधना गंगा घाट के वाया नदी में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण ज्यादा पानी में चला गया और डूबने लगा।

दोस्तों द्वारा हल्ला करने पर जब तक ग्रामीण जुटे तब तक युवक की डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा युवक के शव को पानी से निकालने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन शव निकालने का प्रयास असफल हो गया। ग्रामीणों ने झमटिया गंगा धाम में प्रतिनियुक्त गोताखोर को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे गोताखोर नेें युवक को पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने उसे जीवित समझ कर निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाते ही पूरे गांव में मातम छा गया। देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पातल भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सात भाई व तीन बहन में सबसे छोटा भाई था।

उक्त मृत युवक समेत परिवार के सभी सदस्य मजदूरी कर अपने तथा अपने परिजनों का भरण पोषण करने का काम करते थे।

लालू कुमार यादव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here