गया (GAYA) : बिहार के गया से बड़ी खबर आ रही है। गया के बाराचट्टी के सोभ में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली 10लाख के इनामी नक्सली सहित तीन लोगो कि मारे जाने की खबर है ,वही घटना में घायल ग्रामीण के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है ।
गया पुलिस इस घटना के बाद पूरी तरह सतर्क होकर क्षेत्र में पुलिस सर्च अभियान चला रही हैं। घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुरी गॉव के समीप मुखिया के देवर को नक्सलियों ने गोली मार कर की हत्या व घायल,हत्या की घटना के बाद कोबरा 205 और नक्सलियों के बीच हुआ मुठभेड़,मुठभेड़ में इनामी नक्सली आलोक यादव हुआ ढेर।
1 एके47 व 1 इंसांस राइफल घटना स्थल से पुलिस कि बरामद। गॉव में नाच कार्यक्रम चल रहा था।