नवादा (NAWADA) : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां हिसुआ नरहट रोड किरासन गद्दी के पश्चिम रोड के एक मकान में दो बच्चे की 35 वर्षीय विधवा मां के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया है ।
जिसकी शिकायत पीड़िता ने लिखित रूप से हिसुआ थाने को किया है । पीड़िता नरहट थानाक्षेत्र के छोटी पाली ग्राम की है । पीड़िता ने थाने को लिखित शिकायत के बाद स्थानीय पत्रकारों को बताया कि हादसा ग्राम निवासी स्व. द्वारिका सिंह के पुत्र डॉ. टुल्लू सिंह नामक व्यक्ति ने हादसा ग्राम में हीं संचालित एक सिगरेट फैक्ट्री के मैनेजर के डेरा पर खाना बनाने को काम पर रखवाया था ।
महिला ने कहा मैनेजर का नाम मालूम नहीं है लेकिन वह गोरखपुर निवासी बताया जाता है । महिला ने बताया कि उनका एक बेटा और एक बेटी के पालन- पोषण के लिए आर्थिक आवश्यकता था, विगत 15-20 दिन पहले हीं वह काम पर लगी थी ।
उन्होंने कहा कि जब मैं 30 जनवरी की शाम को काम कर रही थी तो पहले टुल्लू सिंह मेरे साथ जोर- जबरदस्ती करने लगा फिर मैनेजर और टुल्लू सिंह दोनों मिलकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और शोर मचाने तथा किसी से शिकायत नहीं करने का धमकी भी दिया ।
महिला ने कहा उनलोगों ने मुझे मुंह बंद रखने के लिए रुपया भी दे रहा था । पहले तो मैं लोक- लाज के लिए मुंह बंद रखना चाही ,फिर मैं हिम्मत जुटाकर हिसुआ थाने को शिकायत किया । महिला ने कहा एक बार कुछ दिन पूर्व भी दोनों ने हादसा ग्राम में भी दुष्कर्म किया था ।
जिसके बाद पंचायती और डरा धमकाकर मुझे चुप करा दिया गया था । इसके बाद जब दुबारा गैंगरेप का अंजाम दिया गया तो लिखित शिकायत हिसुआ थाना को दिया है । पुलिस आवेदन लेकर कार्रवाई की बात कही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार नवादा