नवादा (NAWADA) : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के जय नगर गांव में बुधवार कि देर संध्या एक 27वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है, वहीं छेड़छाड़ के विरोध करने पर महिला को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया है।

पीड़िता संगीता देवी ने गुरुवार को सिरदला थाना में आवेदन देकर आरोपितों के विरूद्ध कानूनीकार्रवाई किए जाने की गुहार लगाया है। आवेदन के अनुसार महिला संध्या ने घर के पिछवाड़े में शौच के लिए गई थी तभी अचानक गांव के ही मनचले 20 वर्षीय नौवलेश कुमार ने अंधेरा का फायदा उठाकर महिला के साथ छेड़खानी करने लगा।

विरोध करने पर सरिया से पिटाई कर घायल कर दिया। घटना को देख पति निरंजन कुमार शर्मा बीच- बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी शोर गुल सुनकर आए अन्य स्वजन मालती देवी, सूरमा कुमारी ने भी मारपीट कर दिया।

दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में किया गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार नवादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here