जमुई (JAMUI) : जिले के चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग सरौन मोड़ के समीप अज्ञात ऑटो की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक व्यक्ति की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बालागोजी गांव निवासी गोपाल पासवान के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल पासवान चेती साली पूजा पर बकरे की बलि देने के लिए बकरे लाने के लिए झारखंड स्थित चतरो हटिया गया था।इसी क्रम में चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग सरौन मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो ने उसके बाइक के आमने सामने टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में गोपाल पासवान की मौके पर मौत हो गई।वही उसके साथ झारखंड के जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव निवासी प्रयाग पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों एवं चकाई पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मृतक एवं जख्मी को उठाकर रेफरल अस्पताल लाया।
जहाँ से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए चकाई स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया।वही गोपाल की मौत के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घरवालों के रो-रो कर बुरा हाल है।साथ ही गांव की चेती साली पूजा की खुशी अब गम में बदल गई।
रिपोर्ट रोहित कुमार