जमुई (JAMUI) : अनियोजित कार्यपालक सहायक का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना का दूसरे दिन समाहरणालय गेट के समक्ष दर्जनो की संख्या में कार्यपालक सहायक बैठे है।धरने की अध्यक्षता आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने किया।
धरने को सम्बोधित करते हुऐ उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक की नियुक्ति का मांग जायज है छात्र संगठन आइसा इसका पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि न्याय के साथ विकास करने वाली यह झूठी नीतीश की सरकार रोजगार के नाम पर छात्र नौजवानों को सिर्फ और सिर्फ ठगने की काम कर रही है।
सरकार से हम यह मांग करते हैं की पूरे बिहार के साथ-साथ जिले में समाहरणालय के समक्ष अपनी नियुक्ति के मांग को लेकर बैठे हुए।लोगो से जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी इस रास्ते से आते जाते है लेकिन जिला पदाधिकारी का कोई भी मुलाजिम इन लोगो से भेंट कर के इनका क्या मांग है।
आगे उन्होंने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी पटना के तहत सितंबर 2018 में जो सरकार द्वारा विज्ञप्ति निकाली गई और उस परीक्षा में जो 494 लोगो का फाइनल पैनल बनाया गया था जिसमे से 138 परीक्षार्थी का नियोजन हुआ।
बाकी सफल कैंडिडेट का आज तक नियोजन नहीं किया गया हम सरकार से इस अनिश्चितकालीन धरने के मध्य से मांग करते हैं कि बचे हुए सफल कैंडिडेट की अविलंब नियुक्त किया जाए।नहीं तो आने वाले दिन में इस सवाल को लेकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
मौके पर रंजीत कुमार,सौरभ कुमार,पिंकी कुमारी,राकेश कुमार,शुभम कुमार,कल्पना कुमारी,गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, ज्योति कुमारी, पायल कुमारी, नंदू कुमार,अभिशा कुमारी,कुमार, सोनम कुमारी संतोष कुमार अस्मिता गुप्ता सिद्धांत कुमार सकलदेव कुमार पवन कुमार विकेश तांती सोनम कुमारी शबनम प्रवीण रिया कुमारी बंदना कुमारी मुकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यपालक सहायक लोग मौजूद थे।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट