जमुई (JAMUI) : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले जमुई नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया है ।
सफाई कर्मियों ने अपनी कई मांगों को लेकर जमुई अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश भगत के नेतृत्व में सैकड़ों महिला एवं पुरुष सफाई कर्मियों ने अपनी मांगो से संबंधित हाथों में बैनर एवं तख्तियां लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए जमुई अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया।
अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जमुई के जिलाधिकारी अनुमंडल अधिकारी जमुई विधायक श्रेयशी सिंह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स को दी गई।
सफाई कर्मियों ने कोरोना महामारी के दौरान प्रोत्साहन राशि को शीघ्र निर्गत करना ड्रेस एवं अन्य बचाव उपकरण कि शीघ्र मुहैया करना, तब ईपीएफ कटौती का विभाग द्वारा शीघ्र विवरण देना ठेका प्रथा को बंद करना जैसे प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया है।
जमुई नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई के अभाव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है।
बता दें कि बीते महीने जमुई नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी कर अपनी मांगों को लेकर मुख्य द्वार पर प्रदर्शन भी किया था बावजूद इसके अभी तक इन सफाई कर्मियों की मांगें नहीं पूरी की गई जिससे विवश होकर सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है।
ब्यूरो चीफ संजय कुमार के साथ विजय कुमार की रिपोर्ट