जमुई (JAMUI) : विधायक श्रेयसी सिंह मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय में पहुंच कर विद्वान वकीलों से शिष्टाचार मुलाकात की और बार की समस्याओं से रूबरू हुईं।

सुश्री श्रेयसी सिंह ने जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय में विद्वान वकीलों से मुखातिब होते हुए कहा कि जमुई समस्याओं से घिरा हुआ क्षेत्र है। वे इस क्षेत्र का अवलोकन कर ज्वलंत समस्याओं से रूबरू हो रही हैं। उन्होंने इसके लिए पूर्व के जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि आपने जिस भरोसे के साथ मुझे ताकत दी है , में उसपर  खरा उतरने की कोशिश करूँगी।

उन्होंने पूरे जज्बे के साथ कहा कि मैं जमुई की बेटी हूँ , इसलिए यहां के मान – सम्मान की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

विधायक श्रेयसी सिंह ने जनता से सकारात्मक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपका सुझाव हमारे लिए अमूल्य है। उन्होंने विनम्रता के साथ अधिवक्ताओं का अभिवादन किया।

जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चन्द्रेश्वर उपाध्याय ने विधायक श्रेयसी सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि इनमें असीम संभावना है। उन्होंने उन्हें जमुई के साथ राज्य और देश का भविष्य बताया।

महासचिव विपिन कुमार सिंहा , जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व लोक अभियोजक अश्विनी कुमार यादव , पूर्व लोक अभियोजक शिशिर कुमार दूबे , अधिवक्ता विभा कुमारी , साधना सिंह , गोपाल कृष्ण , विवेक कुमार समेत बड़ी संख्या में सम्मानित वकीलों ने बैठक में हिस्सा लिया और बार की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

ब्यूरो रिपोर्ट विजय कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here