जमुई (JAMUI) : जिले के चकाई चन्द्रमंडी थाना बिशुनपुर मोड के देवघर मुख्य मार्ग में एक अपना ढावा के नाम से दुकान चल रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपना दुकान में टायर बनाने के क्रम में जैसे हवा दिया हवा बनाते ही वह फट गया। आर दुकानदार 100 फीट दूर जा गिरा वही मौकेेे पर ही उसकी मौत हो गई ।
जब इसकी सूचना चंद्रमणिडी थाना पुलिस को मिला पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच कर रही है मृतक सुरेश यादव पिता टॉप लाल यादव ग्राम बसबुटिया चकाई के अस्थाई निवासी था खबर लिखे जाने तक बॉडी वहीं पड़ा था।
रिपोर्ट रोहित कुमार चकाई