जमुई (JAMUI) : झाझा विधानसभा क्षेत्र के राजद उम्मीदवार राजेन्द्र यादव ने लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के सुदूरवर्ति जंगली गाँव,

 

बदरौट,बेला,खिरिया,डकिया,महुआटांड,गोबरदाहा,सलौन,बलजोरा केनुहट होते हुए मटिया मुस्लिम टोला,यादव टोला और बाजार का भ्रमण कर लोगों में विश्वास जगाया और 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना एक-एक वोट राष्ट्रीय जनता दल के लालटेन छाप के निशान के सामने वाले बटन पर दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया।

इस भ्रमण कार्यक्रम में राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल एवं फोर व्हीलर गाड़ी से विभिन्न गाँवों का दौरा किया।संवाददाता से बात चीत उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न गाँवों का दौरा किया यहाँ पर गरीबी,सिंचाई,शिक्षा,बेरोजगारी मुख्य समस्या है।अगर हमारी सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनी तो पहले कैबिनेट की बैठक में 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का काम करेगें।

प्रखंड में छोटे छोटे लधु उद्योग को खुलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।आदिवासियों के रोजगार में और सहयोग कर उचित मूल्य पर बाजार उपलब्ध करायेंगें।

इस भ्रमण कार्यक्रम में राजद के युवा जिला अध्यक्ष केदार मुर्मू,जमुई लखीसराय मुंगेर शेखपुरा को-ओपरेटिव के निदेशक सह व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह मटिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार यादव,दिग्धी पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव,मड़ैया पैक्स अध्यक्ष विशुनदेव यादव,
युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव एवं सैकडों नव युवक उपस्थित थे।

जमुई ब्यूरो चीफ संजय कुमार के साथ विजय कुमार की रिपोर्ट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here