बेगूसराय (BEGUSARAI) : जिले के बलिया थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि घटना सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया गांव में शुक्रवार की शाम 17 वर्षीय छात्रा जब अपने घर के पास खेत में जा रही थी तभी उसके रिश्ते के चचेरे भाई ने उसे जबरन खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके सिर पर हसुआ से वार कर घायल कर दिया है। पीड़िता के बयान के आधार पर बलिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पीड़िता और आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि दुष्कर्म की घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS