धनबाद (DHANBAD) : जिले के बैंक मोड़ थाना छेत्र में गुरुवार की रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक महिला अर्ध अर्धनग्न अवस्था में थाने पहुँची।
महिला थाने पहुँच कर अपने साथ मार पीट व निर्वस्त्र कर सरेआम सड़क पर बेइज़्ज़त करने की शिकायत की।थाना पहुँचने पर बैंक मोड़ थाना के कुछ लोगो ने अर्धनग्न महिला को एक चादर दी जिससे कि वह अपने आपको ठीक तरह से ढक सके।
वहीँ महिला रो रो कर कह रही थी कि उसके साथ मार पीट कर सरेआम बीच सड़क पर उसके कपड़े फाड़ दिए गए। वह चार बच्चों की माँ है और वह कचरा चुन कर अपने बच्चो का पालन पोषण करती है।
वही महिला के साथ आए एक युवक ने बताया कि उसके साथ पास ही एक मेडिकल सटोर के लोगो द्वारा मार पीट किया गया। महिला ने जब उसका साथ देने की कोसिस की तो उसके साथ भी मार पीट की गई एवं उसके कपड़े फाड़ दीए गए। युवक ने यह भी बताया कि थाना में मार पीट किए गए आरोपियों को पुलिस ने थाना से भगा दिया और मामला रफा दफा करने को कहा।
पर सवाल यह उठता है कि एक महिला के साथ मार पीट कर सरेआम बीच सड़क पर कपड़े फाड़ कर अर्धनग्न कर देना यह कहाँ तक उचित है। सरकार एक ओर महिला सुरक्षा की बात करती है क्या यही है महिला सुरक्षा।
ब्युरो रिपोर्टATN NEWS EXPRESS