मोतिहारी (MOTIHARI) : पूर्वी चम्पारण जिला के अरेराज प्रखंड के रढिया पंचायत के वार्ड 11 में सीएम ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल की टंकी धड़ाम धड़ाम कर उड़ गया ।ग्रामीणों के अनुसार छह माह पूर्व यह टंकी शुरू हुआ था ।

कभी भी इससे सुधार पानी नही मिल सका ।पाइप भी गुणवत्ता से कम पर ही लगाया गया है ।भ्रष्टाचार इतना है कि पाइप व टंकी भी मानक के अनुरूप नही लगाया गया ।जिससे पानी भरते ही पानी का भार टंकी नही सह सका ।

जिससे दोनों टंकी बारी बारी से धड़ाम हो गया ।टंकी ब्लडस्ट के आवाज से आसपास के लोगो मे भगदड़ मच गया .वही वार्ड सदस्य का कहना है कि राजनीति के तहत टंकी को ब्लास्ट कराया गया है ।
मोतिहारी सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल का टंकी पानी भरते उड़ा धड़ाम धड़ाम,आसपास के लोगो मे मची भगदड़
सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल योजना का हाल बेहाल है ।

नलजल योजना के भ्र्ष्टाचार का पोल खोलने के लिए छह माह के अंदर ही धड़ाम धड़ाम कर उड़े रहे जनजल कि टंकी काफी है ।कही पानी भरते पानी घटिया किस्म का टंकी धड़ाम हो रहा है तो कही पाइप गाड़ने में अधिक का बिल बनाकर ऊपर ही पाइप बिछा देने से नलजल योजना भ्रष्टाचार का भेट चढ़ रहा है ।

ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज प्रखंड के रढिया पंचायत के वार्ड 11 का बताया जा रहा है ।जहा बुधवार सुबह पानी भरते ही मुख्यमंत्री नलजल योजना का टंकी भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया ।जलमीनार स्टैंड पर रखा दोनों टंकी बारी बारी से धड़ाम धड़ाम की जोरदार आवाज के साथ उड़ गया ।टंकी उड़ने से आसपास के लोगो मे भगदड़ मच गया ।

वही टंकी के आसपास पानी पानी हो गया ।ग्रामीण यह कहते नही थक रहे है कि नलजल योजना के घटिया कार्य होने व मानक के अनुरूप टंकी नही लगने से छह माह भी नही चल पाया ।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार मोतिहारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here