मुंगेर (MUNGER) : महामहिम राज्यपाल ने बिहार में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ‘तारापुर शहीद दिवस’ (मुंगेर) के ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण प्रसंग को प्रधानमंत्री जी से साझा करनेवाले मुंगेर के श्री जयराम विप्लव को आज शुक्रवार को राजभवन में सम्मानित किया।
महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान ने आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बातों से प्रेरणा ग्रहण करते हुये बिहार में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ‘तारापुर शहीद दिवस’ (15 फरवरी 1932) के ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण प्रसंग को प्रधानमंत्री जी से साझा करनेवाले मुंगेर के श्री जयराम विप्लव को बुद्ध-प्रतिमा एवं मधुबनी पेंटिंग का अंगवस्त्रम प्रदान करते हुये सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री चौहान ने कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं स्वाभिमानी भारतवर्ष के माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में देश के युवा वर्ग अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
राज्यपाल ने कहा कि श्री जयराम विप्लव जैसे राष्ट्रभक्त बिहारी युवा को राजभवन पटना में आमंत्रित कर सम्मानित करने से युवावर्ग राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु अभिप्रेरित होंगे।
इस मौके पर जयराम विप्लव ने तारापुर के गुमनाम शहीदों को वैश्विक स्तर पर सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और महामहिम राज्यपाल फागू सिंह चौहान जी को भी धन्यवाद दिया।
ज्ञातव्य है कि माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुंगेर निवासी युवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयराम विप्लव द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े बिहार के ‘तारापुर शहीद दिवस’ (मुंगेर) के ऐतहासिक, गौरवपूर्ण प्रसंग, जिसमें भारतमाता के सपूत अनेक स्वतंत्रता-सेनानी शहीद हुये थे, के उल्लेख को प्रेरणादायी बताया था।
प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘तारापुर शहीद दिवस’ (15 फरवरी 1932) की ऐतिहासिक घटना के बारे में सविस्तार चर्चा एवं गौरवपूर्ण उल्लेख होना चाहिये, ताकि भावी युवा पीढ़ी राष्ट्रप्रेम की भावना से और अधिक अनुप्राणित हो सके।
तारापुर शहीद दिवस की चर्चा कर पीएम ने किया गौरवान्वित
श्री विप्लव ने कहा कि प्रसन्नता का विषय यह है कि आज़ादी के 75वें वर्ष समारोह के निमित्त स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े राष्ट्रनायकों को, घटनाओं को और इनसे जुड़े स्थलों को दुनिया के सामने लाकर उनका यथोचित सम्मान करने के विजन को हमारे प्रधानमंत्री आ नरेंद्र मोदी जी ने सफलता पूर्वक क्रियान्वयित किया है।
इसी कड़ी में बीते 31 जनवरी को मन की बात में आ. मोदी जी ने इतिहास के एक और अछूते गौरवपूर्ण अध्याय तारापुर शहीद दिवस की चर्चा कर बिहार और देश को गौरवन्वित किया है।
जानिए कौन हैं जयराम विप्लव, जिनका PM ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र और राज्यपाल ने किया सम्मानित..
जानिए जयराम विप्लव के बारे में –
मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल अंतर्गत धौनी गांव के सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र जयराम विप्लव (Jayram Viplav) टीवी डिबेट्स के चर्चित चेहरे हैं।
मास मीडिया के छात्र रहे जयराम ने ब्लॉगिंग की दुनिया में ‘जनोक्ति’ जैसे ब्लॉग के बाद जनोक्ति.कॉम के जरिये सालों लेखन भी किया है. उनको पीएम मोदी भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं.
जयराम भाजपा की ओर से विभिन्न चैनलों में डिबेट में भी हिस्सा लेते हैं. भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी के रूप में काशी और गोरखपुर क्षेत्र का प्रभार भी निभा चुके हैँ. साथ ही पूर्व में भाजयुमो के स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय प्रभारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली में प्रदेश सहमंत्री भी रह चुके हैं।
अपनी प्रारंभिक शिक्षा तारापुर के आदर्श हाई स्कुल व भागलपुर के टीएनबी कॉलेज से पूरी करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता में स्नातक पढ़ाई की है।
तारापुर शहीद दिवस को लेकर लगातार बड़े आयोजन करते रहे हैँ. और बीते कुछ साल में युवाओं ने तारापुर शहीद दिवस को देश भर में पहचान दिलाई।
जयराम विप्लव ने वर्षो से चली आ रही परंपरा को नया आयाम दिया और तारापुर शहीद दिवस को व्यापक रूप से मनाना शुरुआत किया. इस क्रम में 2012-13 से प्रति वर्ष 15 फरवरी को भव्य आयोजन होने लगा.. साल 2016 में तिरंगा यात्रा, साल 2017 में मशाल जुलुस, 2018 में तारापुर से मुंगेर तक बाइक रैली जिसमे हज़ारों युवा बिहार भर से शामिल हुए थे और 65 किमी लम्बी देश कि सबसे लम्बी बाईक रैलियों में से एक थी.2019 में जंतर मंतर दिल्ली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और 2020 में विशाल जनसभा तारापुर के ऐतिहासिक डाकबंगला परिसर में हुआ था ।
उनके द्वारा लिखे दर्जनों लेख और सोशल मीडिया पर #TarapurShahidDiwas ट्रेंडिंग जैसे प्रयासों से प्रसिद्धि बढ़ी .
ब्रिटिश कालीन थाना भवन जहाँ तिरंगा फहराते हुए 34 वीर बलिदान हुए, इस भवन को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मुहीम लगातार जारी है. और पीएम द्वारा दुनिया भर में सार्वजनिक चर्चा हो जाने से मुहीम को बल मिला है।
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक कुमार मुंगेर