नालंदा (NALANDA) : एक तरफा प्यार के कारण सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की पिट पिट कर की निर्मम हत्या किया।गौरतलब है कि बांसवन बीघा गांव के पास छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
शव की पहचान अलीनगर गांव निवासी राज कुमार साह की पुत्री दीपा कुमारी के रूप में की गई। मृतका की माँ निर्मला देवी ने बताया कि सूरज नाम का युवक उसे अक्सर परेशान किया करता था और वह जबरन फोन पर बात भी करता था।
कल छात्रा जब पढ़ाई के लिए धनेश्वरघाट के पास कोचिंग करने गई थी,मगर शाम तक नहीं लौटी जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। परिजनों ने बताया कि छात्रा युवक से परेशान होकर इसकी शिकायत उसके परिजनों से की थी उसी वक्त सनकी युवक ने छात्रा को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
जिसके बाद महज कुछ घंटों के बाद छात्रा अचानक गायब हो गई और अहले सुबह छात्रा का शव वसवन बीघा रेलवे लाइन के पास मिला।छात्रा के शरीर पर कई जख्म के निशान है। जो छात्रा के साथ हुई वारदात घटना को बयां करता है।
छात्रा ने मरने के दौरान मोहल्ले के ही एक लड़के के मोबाइल पर फोन की थी और उस वक्त वह काफी डरी सहमी और रो रही थी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना के पीछे एक तरफा प्यार प्रतीत हो रहा है।
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा