सुपौल (SUPAUL):-मामला सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुब्याही पंचायत के वार्ड नंबर -13,की है।
सरकार द्वारा वार्ड नं0 13,में बिजली सुविधा पुर्व से मिल रहा है।
लेकीन वार्ड नंबर 13,में ही करीब 10,घर की आबादी है।
जिसमें सरकार के दिए गए घर घर बिजली की सुविधा नहीं मिल रही है।
मुखिया प्रत्याशी मो0 रज्जाक ने बताया कि कई बार बिजली के खंभों को लेकर पावरग्रीड को अवगत करा चुके हैं।
उसके बावजूद भी आज तक आश्वासन तो मिला लेकिन धरातल पर आज तक कार्य शुरू नहीं किया गया है।
जिससे शर्मा, टोला में आज भी 10, गरीब परिवार के घर ऐसे हैं जो बिजली से वंचित रह रहे हैं।
बिजली से वंचित ग्रामीणों ने बताया हमलोग अपने जनप्रतिनिधि से लेकर बिजली का बिल लेने आ रहे लोगों से कई बार बताया गया की हमारे वार्ड में 10, घर में बिजली की सुविधा अबतक नहीं पहुंची है।
सिकंदर शर्मा, ने बताया की यदि कभी मोबाइल चार्ज करने की जरूरत पड़ती है।
तो इस मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाकर मोबाइल चार्ज करते हैं।
कई बार ऐसा होता है की जिस घर में मोबाइल चार्ज करने के लिए जाते हैं। तो उनका कहना होता है कि बिजली का बिल हमारा ज्यादा हो जाएगा इसलिए हम चार्ज करने नहीं देंगे।
हमलोग गरीब परिवार से हैं।
गरीब परिवार रहने से कुछ व्यक्ति परदेश में रहते हैं।
बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज नहीं होता है।
परदेश में हमारे घर परिवार के लोगों से बात करने में भी काफी असुविधा हो जाती है।
साथ हीं बच्चे लोगों को भी रात में पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए हमारी मांग है।
कि हमारे बस्ती में कई महीने से बिजली का खंबा गिरा हुआ रखा है। लेकिन हमारे घर तक बिजली का खंबा खरा करवा दिया जाए तो हम भी सरकार की दी गई बिजली का लाभ से कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
सड़क सुविधा भी नहीं है।
हम लोगों को अभी तक गैस की भी सुविधा नहीं मिल पाई है।
वही मुखिया प्रत्याशी मो0 रज्जाक ने बताया कि जनसंपर्क के लिए जब हम गए तो उनलोगों ने बताया की हमारे घर तक बिजली ले जाने करीब सात खंभा खड़ा करना होगा जो आज तक नहीं हो पाया हैं।
जोगी यादव, नमदल शर्मा, सिकंदर शर्मा, मुसो शर्मा, बिनदेसरी शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, ललित शर्मा, सुर्य प्रसाद शर्मा, आदि लोगों ने बताया कि हमारी परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है।
जब सरकार सारी सुविधा आम लोगों के लिए देती है तो फिर इन सुविधाओं से हमें वंचित क्यों रखा गया है।
एक तरफ सरकार लाख दावे करती है की घर घर बिजली पहुंच गई है।
लेकिन धरातल पर तो कुछ और हीं बयां कर रही है।
अब देखना लाजमी होगा सुशासन बाबू की सरकार में गरीब परिवारों तक बिजली कब तक पहुंचती है या बिजली विभाग की मनमानी ऐसे हीं चलती रहेगी।
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।